Khatu Shyam Falgun Mela Date : जय श्री श्याम, सभी श्याम प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी खुश खबरी निकल का आ रही है। बाबा श्याम का लखी मेला जो हर साल होली से पहले लगता है उसकी तारीख तय हो गई है। जो भी बाबा श्याम के लखी मेले का इंतजार कर रहा था उनका इंतजार खत्म हुआ। इस बार बाबा श्याम का लखी मेला 28 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा। वैसे तो ये मेला हार साल 10 दिनों के लिए ही लगता है पर इस बार बाबा श्याम की कृपा से लखी मेला 13 दिनों तक लगेगा।
श्याम भक्तों को भीड़ देखते हुए श्याम कमेटी में मेले को 12 दिन चलने का निर्णय लिया है। बाबा श्याम के वार्षिक मेले में आपको श्याम परिसर में लगी ज़िक जैक लाइन से गुजर कर ही बाबा के दर्शन करने होंगे। बाबा श्याम की भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन पूरी तरफ से बंद कर दिए जाएंगे। फाल्गुन महीने में लगने वाले बाबा श्याम के मेले की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन, पुलिस और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी RAS मोनिका सामोर व खाटूश्यामजी एसएचओ राजाराम लेघा की मौजूदगी में खाटूश्यामजी मेला 2025 को लेकर बैठक हुई, जिसमें खाटू मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा की गई। खाटूश्याम जी मेला 2025 में आने वाले श्याम भक्तों से निशान रखवाने की व्यवस्था खाटू के चारण मैदान में की जाए.
खाटूश्यामजी मेला 2025 में पार्किंग कहां पर होगी ?
बाबा श्याम के भक्तों को परेशानी ना हो इसके लिए रींगस रोड पर 52 बीघा में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सांवलपुरा रोड पर चारागाह भूमि और PWD रोड पर भी वाहन पार्किंग की सुविधा रहेगी।