Khatu Shyam Mandir Kisne Banwaya :- जय श्री श्याम दोस्तों जैसे कि हम सभी जानते हैं कि खाटू श्याम जी का मंदिर पूरे भारत में प्रसिद्ध है श्याम जी के मंदिर हर राज्य में बने हुए हैं लेकिन जो राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम जी का मंदिर है उसका एक अलग है महत्व है श्याम जी को हर का सहारा तीन भंडारी के नाम से भी जाना जाता है दूर-दूर से लोग श्याम जी के दर्शन करने के लिए खाटू श्याम मंदिर राजस्थान में आते हैं जो लोग अपने जीवन से निराश हो चुके हैं या हार जाते हैं वह श्याम जी का सहारा लेने के लिए श्याम मंदिर में आते हैं और बाबा श्याम उनका हर का सहारा बनते हैं उनके सभी कठिनाइयों को सभी परेशानियों को दूर करके उनके जीवन में खुशहाली लाते हैं इसीलिए खाटू श्याम जी को हर का शहर कहां जाता है।
Khatu Shyam Mandir Nearest Tourist Places
खाटू श्याम मंदिर के बारे में तो हम सब जानते हैं कि यह राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में है लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि खाटू श्याम मंदिर किसने बनवाया था और क्यों बनवाया था अगर नहीं जानते तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इस लेख में मैं आपको खाटू श्याम बाबा के मंदिर के निर्माण की सारी जानकारी दूंगा मैं आपको बताऊंगा कि Khatu Shyam Mandir Kisne Banwaya.
खाटू श्याम मंदिर राजस्थान एक प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर दूर-दूर से लोग अपनी अरदास लेकर बाबा श्याम के चरणों में माथा टेकते हैं और बाबा श्याम भी उन सभी भक्तों की मणि मनोकामना पूरी करते हैं जो दिल से उन्हें याद करते हैं या जो अपने जीवन से हार चुके हैं खाटू श्याम जी का असली नाम बर्बरीक है यह भी के पोते और घटोत्कच काट के पुत्र हैं।
इस राजा ने बनवाया था खाटू श्याम जी का मंदिर
ऐसा माना जाता है कि खाटू श्याम जी मंदिर का निर्माण खाटू गांव के राजा रूपसिंह चौहान और उनकी पत्नी नर्मदा कंवर ने बनवाया था। रूप सिंह जी चौहान को एक दिन सपना आया कि वह खाटू श्याम जी का मंदिर बनाकर वहां पर बर्बरीक का शीश स्थापित करें ऐसा माना जाता है कि जहां पर बाबा श्याम का शीश मिला था वह जगह श्याम कुंड है जी हां दोस्तों जिस श्याम कुंड में जाकर आप स्नान करते हैं वहीं पर बाबा श्याम का आशीष रूप सिंह चौहान जी को मिला था कुछ श्याम कुंड का एक अलग ही महत्व है उसके पानी में बहुत से चमत्कार हैं बहुत से चर्म रोग आपके शरीर में जो भी बीमारी है उसे श्याम कुंड में नहाने से सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं।
ऐसी होती हैं मुरादें पूरी
ऐसा माना जाता है कि जो भी श्याम भक्त सच्चे मन से बाबा श्याम को गुलाब का फूल अर्पित करते हैं बाबा श्याम उनके सभी दुखों को हर लेते हैं और उनके जीवन में सिर्फ खुशियां ही खुशियां भर देते हैं और जो लोग बाबा श्याम को इत्र चढ़ाते हैं या बाबा श्याम जी का इत्र घर पर लेकर आते हैं उनके जीवन में हमेशा खुशहाली और घर में हमेशा शांति बनी रहती है ऐसे लोगों पर बाबा श्याम की कृपा हमेशा बनी रहती है
Khatu Shyam Mandir Kisne Banwaya | खाटू श्याम जी का मंदिर किसने बनवाया था